न.पं. के आधिशाषी अधिकारी ने नगर क्षेत्र के सामुदायिक शौचालय के केयरटेकरों को किया सम्मानित
निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। न.पं. के आधिशाषी अधिकारी ने नगर क्षेत्र के सामुदायिक शौचालय के केयरटेकरों को किया सम्मानित हरगांव सीतापुर--- हरगांव नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी ने शनिवार को कार्यालय सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के सामुदायिक शौचालय के केयर टेकरों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श नगर पंचायत हरगांव के अंतर्गत नगर पंचायत के सभागार में नगर पंचायत हरगांव के अधिशाषी अधिकारी श्रीश मिश्र ने शनिवार को नगर पंचायत हरगांव क्षेत्र में स्थित सामुदायिक व सार्वजनिक शौचायलयों के केयरटेकरों को श्रीश मिश्र अधिशासी अधिकारी ने श्री संजीत कुमार यादव डीपीएम सीतापुर एवं श्री दिनेश कुमार मिश्रा सभासद प्रतिनिधि व श्री ऋषभ गुप्ता सभासद वार्ड गुरुदेव नगर व अध्यक्ष स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति द्वारा सम्मानित किया गया। केयर टेकरों के साथ चाय पार्टी का आयोजन भी किया गया तथा स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के अंतर्गत गफ्फार खान न .पं. अध्यक्ष द्वारा नगर पंचायत हरगांव के निर्देशन में वार्ड रामपुर बरौरा में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा मेला में साफ सफाई का कार्य भी कराया गया तथा मेले में जगह-जगह पर प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न करने की लिए अपील करते हुए बैनर व पोस्टर लगाए गए हैं तथा जगह-जगह पर डस्टबिन भी लगाए गए हैं। संपूर्ण मेला क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह शाम पानी का छिड़काव टैंकर द्वारा किया जाता है। मेला क्षेत्र में साफ सफाई निरंतर कराई जाती है। इस अवसर पर नगर पंचायत के कर्मचारीअहिबरन लाल, दीपक कुमार, ललित गुप्ता, रामानुज शुक्ला, अतुल कुमार, विनोद कुमार, सुशील कुमार आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।