एकता में बहुत बडी शक्ति होती है -पीडी सिंह
निष्पक्ष जन अवलोकन
बिल्सी(बदायूँ):-सतेती वजीरगंज मार्ग पर स्थित एस के एल एम पब्लिक स्कूल में बच्चों को कैरेक्टर के माध्यम से एक का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि हम सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए चाहे हिंदू हो मुस्लिम हो सिख हो ईसाई हो हम सभी को प्यार के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए व एक दूसरे के सुख दुख में साथ खड़े रहना चाहिए इस संदेश के लिए एक छोटे से प्रोग्राम के माध्यम से सभी बच्चों को मैसेज दिया कि आप सभी को ऐसे ही एक दूसरे के साथ मिलकर रहने की आवश्यकता है विद्यालय के एमडी पीडी सिंह ने बताया कि एकता में बहुत बड़ी शक्ति होती है हम सभी को मिलजुल कर अपने देश की प्रगति के बारे में सोचना चाहिए व अपने देश को और कैसे आगे बढ़ाया जाए इसको लेकर प्लान करना चाहिए यदि हम सब मिलजुल कर रहेंगे तो निश्चित ही हमारा देश प्रगति की ओर होगा विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने कहा कि हम सभी के एक रहने से हमारा देश और ज्यादा प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होगा हमें हिंदू मुस्लिम सिख इसाई की भावना को हटाकर बस अपने देश के लिए समर्पित रहने की आवश्यकता है जब हम अपने देश के लिए समर्पित होंगे तो हमारा देश एक दिन नया इतिहास लिखेगा इस इस प्रोग्राम के माध्यम से आपको दिखाया गया है कि आपको किस तरह से एक साथ मिलकर रहना है प्रोग्राम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आपको इस तरह की प्रोग्राम से पूरे समाज में यह संदेश देना है कि हम सब एक हैं और मिलजुल कर ही रहेंगे इस मौके पर कोऑर्डिनेटर उपदेश कुमार व कोऑर्डिनेटर अंजली सिंह कोऑर्डिनेटर कर्मेंद्र सिंह एक्टिविटी इंचार्ज वीना सिंह,कंचन सिंह,रंजीत सिंह , बीना कुमारी ,कमलेश कुमारी,प्रिया सिंह,सपना माहौर,अनामिका शर्मा, सृष्टि तोमर ,शशांक यादव,पल्लवी कुमारी,अनम सैफी आदि मौजूद रहे