विधुत विभाग व विजिलेंस की संयुक्त कार्यवाही से मचा हडकम्प
निष्पक्ष जन अवलोकन ।
नितिन दीक्षित।
इटावा / भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विधुत विभाग व विजिलेंस टीम की संक्युक्त कार्यवाही से नगर में हडकंप मच गया. शुक्रवार की तडके सुबह 5 बजे विजिलेंस टीम व स्थानीय विधुत विभाग की टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमे कटियाधारकों तथा बकायदारों के कनेक्शन काटे गए. तडके सुबह हुयी ताबड़ तोड़ कार्यवाही से बकायेदारों व कटियाधारकों में हडकम्प मचा रहा.
भरथना विधुत उपखण्ड अधिकारी लव कुमार ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया है कि गुरूवार की सुबह विधुत विभाग व विजिलेंस टीम द्वारा कस्बा के मोहल्ला ब्रजराज नगर, कल्याण नगर व यादव नगर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे 10लोगों के खिलाफ ऍफ़आईआर हुयी है. तथा 1घरेलु कनेक्शन को कामर्शियल कनेक्शन में बदला गया है. साथ ही जो बकायेदार है उनसे भी शीघ्र वसूली की प्रक्रिया अमल में लायी जा रही है.
उक्त कार्यवाही के दौरान जेई राजकमल, जेई अजय श्रीवास्तव, एसडीओ लव वर्मा समेत विजिलेंस टीम व विद्युत लाइनमैन तथा पुलिस बल मौजूद रहे.