गठित संकुल स्तरीय संघों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। उतर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, लखनऊ के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत प्रशिक्षण गतिविधियों हेतु निर्धारित लक्ष्य के क्रम में। जनपद में गठित संकुल स्तरीय संघों का जिला मिशन प्रबंधन इकाई, के द्वारा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला ग्राम्य विकास संस्थान, रोडा ललितपुर में 21 नम्बर से किया जा रहा है। जिसमें सुकंल स्तरीय संघ के पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसके क्रम में 27 नम्बर से बुधवार तक प्रगति संकुल स्तरीय संघ, कलस्टर कैलगुवां विकासखण्ड बार के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला ग्राम्य विकास संस्थान, रोडा ललितपुर में किया गया। जिसके समापन अवसर बुधवार को कमल किशोर कमल, जिला प्रशिक्षण अधिकारी रवि दुबे, जिला मिशन प्रबंधक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन उपस्थित रहे। रवि दुबे, जिला मिशन प्रबंधक के द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों से प्रशिक्षण से प्राप्त जानकरी पर चर्चा किया गया एवं संकुल स्तरीय संघ की बैठक, निर्णय, कार्य आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई। तदोपरांत जिला प्रशिक्षण अधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण के महत्व एवं प्रशिक्षण के उपरांत किये जाने वाले गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रुप मेे स्वर्णलता श्रीवास्तव, डी0आर0पी0 के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिनके द्वारा प्रतिभागियों को संकुल स्तरीय संघ के संरचना एवं प्रबंधन को शेैक्षणिक खेल आधारित गतिविधियो , रोल प्ले, प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से रोचक तरीके से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। रवि दुबे, जिला मिशन प्रबंधक के द्वारा बताया गया की अभि तक विकासखंड बार के तीन संकुल स्तरीय संघ का प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है, आगामी दिवसों में जनपद के विकासखण्ड बिरधा, महरौनी, मडावरा में गठित सभी संकुल स्तरीय संघ का प्रशिक्षण आयोजित होना है। समापन अवसर पर एस0के0 श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रशिक्षक, जिला ग्राम्य विकास संस्थान, रोडा ललितपुर के द्वारा प्रमाण पत्रो का वितरण कराते हुए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर नित्या विश्वकर्मा, ब्लॉक मिशन प्रबंधक, विकासखंड बार उपस्थित रही।