मसौरा-सिंदवाहा ग्राम समूह योजना पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जल संवाद कार्यक्रम

जिलाधिकारी ने 10 जलसखी महिलाओं को शॉल व बुके भेंट कर किया सम्मानित

मसौरा-सिंदवाहा ग्राम समूह योजना पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जल संवाद कार्यक्रम

जनसखियों को वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण कराकर जलशोधन की बतायी बारीकियां।

वर्तमान में 15 ग्राम समूह योजनाओं से 433 ग्रामों में शुद्ध पेयजल की हो रही है आपूर्ति। 

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में बुधवार को जनपद में क्रियान्वित 15 ग्राम समूह पेयजल योजनाओं के सम्बन्ध में जल संवाद का आयोजन जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में मसौरा-सिंदवाहा ग्राम समूह योजना में निर्मित वॉटर ट्रीटमेंट प्लाण्ट पर आयोजित किया गया। बताया गया कि क्रियान्वित कुल 15 ग्राम समूह पेयजल योजनाएं ट्रालय एण्ड रन पर है। जिनमें से कुल 4 ग्राम समूह पेयजल योजनाएं क्रमशः लागौन, टोरी, सुकुलगुवा एवं बदनपुर व्-ड में जाने की प्रक्रिया में है। शेष आठ योजनाए जो ट्रालय एण्ड रन में है उनका भी व्-ड में जाने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कि जायेगी। तीन योजनाएं जाखलीन-बिरवा, धौर्रा-बालाबेहट एवं बिल्ला मोगान ग्राम समूह पेयजल योजना का ट्रालय एण्ड रन शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा। जिसमें बिल्ला मोगान योजना के भौरट बाघ में पर्याप्त जल स्तर न होने के कारण योजना के अन्तर्गत सम्मिलित ग्रामों कि कमिशनिंग का कार्य बाधित हुआ है। वर्तमान में तेरह ग्रामों कि कमिशनिंग का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। इन विभिन्न 15 ग्राम समूह पेयजल योजनाओं के अन्तर्गत कुल 552 ग्राम सम्मिलित है। जिनमें से वर्तमान में 433 ग्रामों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जल संवाद में प्रतिभाग करने वाली जल सखियों को मसौरा-सिंदवाहा ग्राम समूह पेयजल योजना वॉटर ट्रीटमेंट प्लाण्ट का भ्रमण कराया गया जिसमें जल निगम एव कार्यदायी संस्था के अभियन्ताओं द्वारा कच्चे जल के शुद्धीकरण के बारे में जानकारी दी गयी। प्रतिभाग करने वाली जल सखी महिलाओं ने बताया कि अभी तक जल जीवन मिशन के द्वारा किये जा रहे जल आपूर्ति का उपयोग पीने में नहीं कर रहे थे। ग्रामवासियों में भ्रान्ति थी कि पानी पीने योग्य नहीं है। वॉटर ट्रीटमेंट प्लाण्ट भ्रमण के उपरान्त जलसखी महिलाओं ने बताया कि वह ग्रामों में जाकर ग्रामवासियों को जागरूक करेंगे कि जल जीवन मिशन द्वारा जो जल कि आपूर्ति कि जा रही है वह शुद्ध एवं पीने योग्य है। जिलाधिकारी द्वारा दास जलसखी महिलाओं को शॉल व बुके भेट करके सम्मानित किया गया। जल सवाद में उपस्थित ग्राम प्रधानों को अपर जिलाधिकारी द्वारा शॉल भेंट करके सम्मानित किया गया एवं पत्रकारों को भी जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। उपस्थित कुछ ग्राम प्रधानों द्वारा रोड रेस्टोरेशन एवं जल आपूर्ति के सम्बन्ध में शिकायत कि गयी। जिसके निराकरण हेतु अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को 15 दिवस के अन्तर्गत समस्या का निराकरण करने हेतु निर्देश दिये। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव, सभी कार्यदायी संस्थाओं (मेसर्स सुधाकरा, मेसर्स जे,एम,सी, मेसर्स ब्रिज इंजीनियरिंग मेसर्स दारा के परियोजना प्रबंधक, जल निगम के सहायक अभियन्ता जूनियर इंजीनियर, पीएमसी के टीम लीडर, टीपीआई के डी,पी,एम, परमार्थ समाज सेवी संस्था के प्रतिनिधि, आईएसए के प्रतिनिधि, जलसखी, एवं महरौनी ब्लॉक के 15 ग्राम सभा के प्रधान उपस्थित रहे।