जिला स्तरीय जूनियर बैडमिन्टन एथलेटिक्स बालक बालिका एवं क्रिकेट बालक प्रतियोगिता का शुभारम्भ।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 में खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय, ललितपुर के तत्वाधान में 25 से 28 नवम्बर, 2024 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम, ललितपुर पर आयेाजित हो रही जिला स्तरीय सीनियर बैडमिन्टन, एथलेटिक्स बालक,बालिका,एवं क्रिकेट (बालक) प्रतियोगिता का शुभारम्भ समारोह 25.11.2024 को मुख्य अतिथि- मनोहर लाल पंथ ’’मन्नू कोरी’’ राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार विशिष्ठ अतिथि- कैलाश निरंजन अध्यक्ष जिला पंचायत एवं कौष्तुब चैबे युवा समाजसेवी के आतिथ्य में किया गया, जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिगण को क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रेखा रावत द्वारा बुके भेटकर एवं अजरूद्दीन क्रिकेट प्रशिक्षक द्वारा बैज अंलकृत कर अभिवादन किया। तदोपरान्त अतिथिगण द्वारा खिलाड़ियों को अपने आर्शिवचन से अभिसिंचित करते हुये अपने-अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया तथा क्रिकेट बैट से बाॅल को हिट कर प्रतियोगिता आरम्भ का घोषणा की गयी। आज खेले गये मैचों के परिणाम इस प्रकार हैंः- क्रिकेटः- प्रथम सेमीफाईनल-विहान आवासीय बालक विद्यालय एवं एस.डी.एस. के मध्य खेला गया, जिसमें एस.डी.एस. की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बाॅलिंग करने का निर्णण लिया, जिसमें विहान आवासीय बालक विद्यालय की टीन ने 60 रनों का लक्ष्य रखा। जवाबी बल्लेबाजी करते हुये एस.डी.एस. की टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। एस.डी.एस. की ओर से सर्वाधिक 25 रन रिहान मंसूरी ने बनाए तथा अपनी टीम को ओर से सर्वाधिक 03 विकिट भी लिए। द्वितीय सेमीफाईनल-पहलवान गुरूदीन इं0काॅ0 एवं सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें पहलवान गुरूदीन इं0काॅ0 ने पहले बल्लेबाजी करने हुये 108 रनों का लक्ष्य रखा, टीम की ओर से आदित्य ने 40 रनों की महत्वूपर्ण पारी खेली। जवाबी बल्लेबाजी के लिए उतरी सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल की आॅल आउट होकर 94 रनों पर ही सिमट गयी जिसमें सर्वाधिक 35 रन धारान्स ने बनाये। पहलवान गुरूदीन इं.काॅ0 की ओर से सर्वाधिक 03 विकिट आदित्य ने लिए। निर्णायक-श्री संकेत, श्री पवन, श्री दिलजीत, श्री मोंटू, श्री अजरूद्दीन, बैडमिन्टनः- एकल (बालक)-अभिषेक कुशवाहा 21-10 से शिवांश को, सिद्धान्त सिंह ने 21-19 से इब्राहिम को, विवेक ने 21-19 से सुरेन्द्र कुमार को, विधान पाठक ने 21-12 से अजय जोशी को, आरूष सिरवैया ने 21-1 से मैनुअल को, नीरज अहिरवार ने 21-16 से सार्थ को, शौर्य अग्रवाल ने 21-1 से मयंक सिंह को, अर्पित राजपूत ने 21-11 से ऋषि तिवारी व लक्षित राज ने 21-17 से विवेक चैबे को हराकर क्र्वाटर फाईनल में प्रवेश किया। एकल (बालिका)-मान्या रावत ने 21-13 से पूजा अहिरवार को हराया। योगिता वर्मा ने 21-6 से विधि जैन को एवं मान्या रावत ने नीलम ठाकुर को 21-8 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। निर्णायक- सीताराम, श्रीमती दिव्या रिछारिया, संरेख या, श्री पार्थ, जैन, । उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिगणों द्वारा संयुक्त रूप से खेल विभाग, उ0प्र0 एवं भारतीय खेल प्राधिकरण युवा मामले एवं खेल मंत्रालय-भारत सरकार के अधीन जनपद-ललितपुर में ’’एक जनपद एक खेल’’ योजना के अन्तर्गत संचालित हो रहे तीरंदाजी खेल के ’’खेलो इण्डिया सेन्टर’’ के 30 बालक/बालिका प्रशिक्षुओं को ट्रैकसूट वितरित कर अपने आर्शिवाद से अभिसिंचित किया। प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत क्रिकेट, बैडमिन्टन व एथलेटिक्स के आगामी मैच व प्रतिस्पर्धाए 26.11.2024 की पूर्वान्ह् से स्पोर्ट्स स्टेडियम, ललितपुर पर खेली जाएगी। अन्त में क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रेखा रावत द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि, वरिष्ठ खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों चिकित्सा विभाग, पत्रकार बन्धुओं आदि का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग से डॉक्टर राजेश भारती नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर मानसी चैरे व श्रीमती दिलाशा पाल स्टाफ नर्स एवं सुनील राॅय, राजेश, श्री लक्ष्मण, मनोज, प्रिंस सक्सेना, विकास आदि उपस्थित रहे।