संविधान दिवस पर एसपी ने स्वायत्तशासी राजकीय मेडीकल कालेज, प्रतिभाग कर भारत के संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित मौलिक अधिकार मौलिक कर्तव्य, विधायिका की संरचना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों की शपथ दिलाई।

संविधान दिवस पर एसपी ने स्वायत्तशासी राजकीय मेडीकल कालेज, प्रतिभाग कर भारत के संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित मौलिक अधिकार मौलिक कर्तव्य, विधायिका की संरचना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों की शपथ दिलाई।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में मंगलवार को संविधान दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक द्वारा स्वायत्तशासी राजकीय मेडीकल कालेज, ललितपुर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर "भारत के संविधान" की प्रस्तावना में उल्लिखित मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, विधायिका की संरचना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों की मेडिकल कालेज के आडिटोरियम कक्ष में उपस्थित मेडीकल फेकल्टी व मेडीकल के छात्र-छात्राओं आदि को शपथ दिलाई गई तथा संबिधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष डा0 बी0आर0 अम्बेडकर जी के विचारों को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक, द्वारा अपने उद्बोधन में ऑडिटोरियम कक्ष में उपस्थित मेडीकल फेकल्टी व छात्र- छात्राओं को भारतीय संविधान में निहित अधिकार व कर्तव्यों से अवगत कराते हुए उनका अपने जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया । इस दौरान उन्होने यह भी अवगत कराया कि जिस प्रकार से पुलिस एक इमरजेन्सी सेवा के रूप में कार्य करती है , ठीक उसी प्रकार से चिकित्सा विभाग भी एक इमरजेन्सी सेवा के रूप में अपने कार्यो का निर्वहन करती है । मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं को पुलिस के हेल्प लाईन नम्बर जैसे डायल-112, 1090, 1076 व साइबर क्राइम हेल्प लाईन नम्बर 1930 आदि के विषय में विस्तृत रूप से जागरूक किया गया तथा मेडिकल की पढाई कर रहे मेंबर्स कोर्स के प्रथम वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाये दी गयी ।