तीन नामजदों ने की मारपीट व दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

तीन नामजदों ने की मारपीट व दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित।

इटावा / भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दरबाजे पर बैठे गृह स्वामी को गाँव को ही तीन नामजदों ने गली गलौज कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापपुरा भागा गाँव के राम नरेश पुत्र राधे श्याम ने अपने ही गाँव के उर्वेश कुमार, आदेश कुमार, दिनेश कुमार पर आरोप लगाया है कि बीते 18 नवम्बर को सुबह 9बजे जब मैं अपने घर के दरबाजे पर बैठा था।. नामजद आरोपी एकराय होकर आए और मेरे गाली गलौज करते हुए मारपीट कर मुझे घायल कर दिया और साथ मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त नामजद वहां से चले गए. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी।.