इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में भरथना का एक क्लीनक सीज
निष्पक्ष जन अवलोकन
इटावा/भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भरथना बकेवर मार्ग पर पाली बम्बा के समीप उस समय हडकम्प मच गया. जब डिप्टी सीएमओ द्वारा एक क्लीनक को सील करने की कार्यवाही अमल में लायी गयी. शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे डिप्टी सीएमओ यतेन्द्र राजपूत ने अपनी टीम के साथ भरथना पहुंचकर आईजीआरएस पर की गयी शिकायत का संज्ञान लेते हुये एक क्लीनक को सील करने की कार्यवाही की है।.
बीते माह सितम्बर में भरथना के मोहल्ला राजागंज निवासिनी एक महिला ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देते हुए बताया था कि कस्बे के मोहल्ला राजागंज में पाली बम्बा के समीप एक क्लीनक में बीते 3सितम्बर की सुबह वह अपने पति को दवाई दिलाने के लिए क्लीनिक पर ले गयीं थी जहां डाक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन दे देने की वजह से उसके पति की म्रत्यु होने की शिकायत महिला ने जिलाधिकारी के समक्ष दी थी।. जिसके बाद उक्त महिला ने एक शिकायत को आईजीआरएस पर भी पंजीकृत कराया था।.
आई.जी.आर.एस पर शिकायत प्राप्त होने के बाद डिप्टी सीएमओ यतेन्द्र राजपूत ने अपनी टीम के साथ भरथना पहुंचकर डॉ ब्रजेश कुमार उर्फ बबलू के सेवार्थ चिकित्सालय नामक क्लिनिक को सील किया है, जिसके बाद से क्षेत्र के झोलाछाप डोक्टरों में हडकम्प मचा हुआ है, डिप्टी सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे के मोहल्ला राजागंज में एक क्लीनक को सील किया गया है, जिसके सम्बन्ध में आई.जी.आर.एस पर शिकायत प्राप्त हुई थी, शिकायत मिलने के बाद सीज करने की कार्यवाही की गई है, उक्त मामले की जांच की जा रही है ।