पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर दो हुए घायल, एक गंभीर
निष्पक्ष जन अवलोकन ।
नितिन दीक्षित।
इटावा/ भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भरथना ऊसराहार रोड पर ग्राम बुटहर रोड से आर रही अज्ञात पिकअप ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुये एक बाइक में टक्कर मार दी।. जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए. उक्त घटना में घायल हुए दोनों बाइक सवार में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनमे से गंभीर घायल को उपचार हेतु रेफर किया गया है।.
क़स्बा के ग्राम पत्तापुरा निवासी संतोष कुमार पुत्र श्री जवाहारलाल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह बीते रविवार की सुबह करीब 9 बजे अपने भाई शिवम के साथ ग्राम रजपुरा से अपनी बहन के यहाँ से वापस अपने गांव आ रहा था तभी ग्राम बुटहर रोड से आर रही अज्ञात पिकअप ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुये उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों भाई मौके पर घायल हो गए।. उक्त घटना के बाद दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना ले जाया गया. जहां से गंभीर रूप से घायल हुए संतोष के उपचार हेतु रेफर किया गया है।.
पीडित ने उक्त घटना के बारे में भरथना कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाईं है।.