संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की हुई मौत
निष्पक्ष जन अवलोकन ।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगौरा में खेत पर पानी लगाकर घर लौटे किसान की अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया।. जहां डाक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. थाना क्षेत्र के गाँव गंगौरा के अंकित पुत्र राजू ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पिता राजू उम्र 40 वर्ष पुत्र महादेव बुधवार को खेतों में पानी लगाने गए थे।. जैसे ही वह घर लौटे अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।. पुत्र की सूचना पर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।. उक्त घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।.