किसान पुत्र के साथ हुई मारपीट व छीनाझपटी , पुलिस जाँच में जुटी 

किसान पुत्र के साथ हुई मारपीट व छीनाझपटी , पुलिस जाँच में जुटी 

निष्पक्ष जन अवलोकन । 

नितिन दीक्षित। 

इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पड़ियापुरा लहरोई निवासी एक युवक ने थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि बीते गुरुवार को उसके ही गाँव के एक नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति उसके साथ मारपीट कर दी तथा उसकी जेब में रखे दस हजार रूपए व एक स्मार्टफोन अपने साथ ले गए है. घटना की सूचना मिलते ही भरथना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।. 


ग्राम पड़ियापुरा लहरोई निवासी अर्पित कुमार पुत्र सर्वेश कुमार ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि बीते गुरवार की सुबह साढ़े 11बजे वह भरथना की कृषि उत्पादन मंडी समिति से अपनी बेची हुयी फसल के आढ़ती से 10 हजार रूपए लेकर अपने गाँव जा रहा था।. तभी उसके गाँव के समीप ही उसके गाँव के एक नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट कर दी. व उसकी जेब में रखे 10 हजार रूपए व एक स्मार्टफ़ोन उक्त दोनों व्यक्ति अपने साथ छीनकर ले गए. पीडित ने उक्त घटना की सूचना तुरंत ही थाना पुलिस को दी है।. 

भरथना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. मामला मारपीट का है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले की जाँच की जा रही है।.