जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न।

जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। गुरुवार को जनपद स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैैठक जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता मैं सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत बैंक स्तर में लम्बित आवेदन पत्रों के लिए अग्रणी जिला प्रबन्धक के प्रतिनिधि को लम्बित आवेदन पत्रों को शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण कराने के लिए निदेर्शित किया गया। यूपी,एस आईसी द्वारा अवगत कराया गया कि तालबेहट में अतिशीघ्र डीपी,आर के स्वीकृति के उपरान्त ही कार्य किया जाना है। मिनी औद्योगिक आस्थान तालबेहट को मॉडल औद्योगिक आस्थान विकसित किये जाने हेतु एमएस,ईसी,डीपी योजनान्तर्गत वित्त पोषण हेतु निदेशालय स्तर पर अनुश्रवण कर पत्राचार करने के लिए निर्देशित किया गया जिससे शीघ्र कार्य प्रारम्भ हो सकें। नये औद्योगिक आस्थान बीघाखेत के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश लघु उद्योग इण्डस्टीज निगम को मौलिक स्तर पर कार्य करने के लिए कहा गया एवं शीघ्र बाउन्ड्री वॉल निर्माण करने के लिए निर्देशित किया गया। विभागीय योजनाओ की प्रगति पर अध्यक्ष महोदय द्वारा सन्तुष्टि व्यक्त की गयी। निवेश मित्र पोर्टल पर एक प्रकरण भूगर्भ जल विभाग एवं एक प्रकरण कृषि विभाग को शीघ्र निस्तारण करने हेतु कहा गया। प्लेज योजनान्तर्गत एक उद्यमी द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की गयी है जिसके लिए जमीन क्रय किया जाने की कार्यवाही अपेक्षित है। विद्युत सम्बन्धी चन्देरा की समस्या स्वतन्त्र विद्युत फीडर चन्देरा के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिजनेस प्लान के अन्तर्गत शामिल किये जाने की सम्भावना है। लखनपुरा स्टोन क्रशर के निर्बाध विद्युत आपूर्ति का कार्य शीघ ही पूर्ण होने की सम्भावना है इसी प्रकार ग्राम सिवनी खुर्द में 1600 किलोवाट की विद्युत की आवश्यकता का अनुमान है जिससे नई इकाईयों के लगने की भी सम्भावना भविष्य में हो सकती है उक्त विद्युतीकरण को बिजनेस प्लान में शमिल करने के लिए कहा गया जिससे भविष्य में औद्योगिकरण का वातारण बने। औद्योगिक आस्थान चन्देरा में मियावाकी योजना के अन्तर्गत चन्देरा में पार्कों के सौन्दर्यकरण एवं वृक्षारोपण के कार्य को एक माह में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा जनपद में और अधिक निवेश लाने हेतु उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाये ताकि रोजगार सृजन की सम्भावनायें और बढ़ सके। बैठक का संचालन श्री अतहर जमाल उपायुक्त उद्योग, द्वारा किया गया। उक्त बैठक में श्री कमलेश सर्राफ मुकेश जैन अध्यक्ष इण्ड्रस्टीज, सी,ओ सदर अभय नारायण राय, अधिशासी अभियन्ता विद्युत ग्रामीण प्रतिनिधि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ललितपुर, जिला खनन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, प्रतिनिधि भूगर्भ जल विभाग, सहायक अभियन्ता यूपी,एसआई सी मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र श्री रवि बबेले तथा उद्यमी रजनीश चड्ढ़ा, नीतेश जैन, रविन्द्र प्रताप, इत्यादि के साथ उद्योग विभाग के रवि शर्मा अपर सांख्यकीय अधिकारी, सुन्दर लाल सहायक प्रबन्धक, संजय सिंह यादव सहायक प्रबन्धक, श्री प्रेम नारायण वरिष्ठ सहायक उपस्थित रहें।