14 किलो ग्राम अवैध गांजा अनुमानित कीमत करीब 1.5 लाख सहित दो नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में, गुरुवार को पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक, अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर, अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस, द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बंधा पुंछा चौराहा थाना कोतवाली से दो व्यक्तियों -जितेन्द्र सिह कौरव पुत्र लाल सिंह कौरव उम्र करीब 43 वर्ष निवासी ग्राम व पोस्ट मुरावली थाना दामोह तहसील लाहर जनपद भिण्ड मध्य प्रदेश छोटे सिंह पुत्र माता प्रसाद कौरव उम्र करीब 25 वर्ष निवासी कुरथर थाना आलमपुर तहसील लाहर जनपद भिण्ड मध्य प्रदेश मय 14 किलो ग्राम अवैध गांजा के गिरफ्तार किया गया बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली पर सुगंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्तों को नियमानुसार गिरफ्तार कर , न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय भेजा दिया। अभियुक्तों ने पूंछतांछ करने पर बताया कि साहब हम लोग उडीसा से अवैध गांजा खरीदकर लाते हैं और उसे उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं और उसे आपस में बांटकर अपने ऐशो-आराम में खर्च करते हैं । बताया यह गांजा भी हम लोग उड़ीसा से खऱीदकर लाये थे और इसे बेचने के लिये जा रहे थे लेकिन आप लोगो ने हमे पकड़ लिया।