सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान को किया पार तराई के बाढ प्रभावित गांवों में दहशत का माहौल

सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान को किया पार तराई के बाढ प्रभावित गांवों में दहशत का माहौल

निष्पक्ष जन अवलोकन (अजय रावत) 

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। सरयू नदी के बढ रहे जलस्तर से तराई क्षेत्र के सिरौली गुंग कोठीडीहा सनांवा कहारनपुरवा पासिन टेपरा कुर्मिन टेपरा भौंरीकोल तेलवारी करोनी इटहुवा पूरब इत्यादि गांवों के ग्रामीण अपनी गृहस्थी को समेटकर सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने की जुगत में हैं।सरयू नदी घाघरा का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। नदी का पानी तेजी के साथ गांवों की ओर रुख कर चुका है देर रात तक अलीनगर रानीमऊ तट बांध के पास पानी पंहुच सकता है।उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय आदि राजस्व टीम के साथ बाढ से प्रभावित होने वाले तेलवारी करोनी कहारन पुरवा पासिन टेपरा भौंरीकोल परसा ढकवा बबुरी कुंडवा इत्यादि गांवों का भ्रमण कर बाढ की स्थिति का जायजा लिया एंव बाढ राहत चौकियों को एलर्ट करते हुए बाढ की स्थिति की अपडेट देते रहने को कहा है। उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी ने बताया है कि सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान को पार किया है बाढ से प्रभावित होने वाले गांवों के निचले भाग से पानी गांवों की तरफ रुख किया है।बाढ खंण्ड के अधिकारी लगातार चौकसी वर्त रहें हैं।एस डी डी विभाकर द्विवेदी,जे ई राहुल आदि बाढ खंण्ड विभाग की टीम ने तेलवारी इटहुवा करोनी गांवों में बाढ की स्थिति का निरीक्षण किया।