ट्रेन की चपेट में आने से युवक हुआ गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर

ट्रेन की चपेट में आने से युवक हुआ गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर

निष्पक्ष अवलोकन।

नितिन दीक्षित।

                                   
भरथना : कस्बे के अतर्गत रेलवे क्रासिंग संख्या 20बी पर उस असमय हडकंप मच गया जब मंगलवार की दोपहर लगभग 2 बजे एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, युवक फाटक बंद होने पर भी लाइन को क्रॉस कर रहा था तभी  पोल संख्या 1136/14 के समीप डाउन लाइन पर युवक इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।

जाम में फसे भरथना चौकी प्रभारी शमशुल हसन ने जब यह द्रश्य देखा तो तुरंत ही उन्होंने आनन फानन में राहत व बचाव के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ दौड़कर रेलवे फाटक खुलते ही पुलिस बल की मदद से ऑटो द्वारा घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भरथना पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया जहां से सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया ।

सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पहुंचे युवक के परिजनों द्वारा घायल की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र लाखन सिंह उम्र 38 वर्ष , निवासी ग्राम सरैया के रूप में की गयी, साथ ही घायल युवक के पिता लाखन सिंह ने बताया गया कि हमारा पुत्र भरथना के मंडी समिति में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक की शादी वर्ष 2006 में जनपद औरैया के मुरादगंज में वंदना के साथ हुई थी, घायल युवक की कुल पांच संताने है जिनमें एक पुत्र देव उम्र 9 वर्ष, गौरी उम्र 11, भावना उम्र 9 , लाडो, 7, किट्टू 3 वर्ष है । घटना से परिजन बेहद दुःखी है सभी रोते बिलखते हुए नजर आए।