काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर भव्यता से मनाया गया शताब्दी समारोह।

काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर भव्यता से मनाया गया शताब्दी समारोह।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। 

ललितपुर ।  देश के वीर सपूतों को नमन कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये गए। बुन्देली देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लघु नाट्य व चित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन नगर के प्रमुख चौराहों पर निकाली गई साईकिल रैली। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के अवसर पर शासन द्वारा शताब्दी समारोह मनाये जाने के निर्णय के क्रम में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनपद में भव्य रुप में शताब्दी समारोह का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज सभागार में किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों एवं सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों व नृत्य की प्रस्तुतियां दी गईं व काकोरी ट्रेन एक्शन से सम्बंधित चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा प्रातःकाल में कलैक्ट्रेट परिसर से साईकिल रैली भी निकाली गई, जिसमें जनपद के आला अधिकारियों व स्कूली छात्र-छात्राओं ने नगर के प्रमुख चौराहों से होते हुए साईकिल रैली में बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। जीआईसी में आयोजित कार्यक्रम में मा0 सदर विधायक रामरतन कुशवाहा,जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, राज्यमंत्री प्रतिनिधि एवं सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी एवं देश के अमर शहीदों के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का बुके भेंट कर एवं जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों (श्रीमती मानकुंवर, मकरन्द किलेदार एवम हीराबाई) का शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इसके उपरान्त कार्य्रकम में उच्च प्राथमिक विद्यालय पनारी की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रावि नदनवारा व सिविल लाइन कंपोजिट विद्यालय ललितपुर के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति तथा बुन्देली कलाकार अभिलाषा वर्मा द्वारा बुंदेली देशभक्ति गीत “भारत की धरती के वीर दो जवान“ की प्रस्तुति दी गई। इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सदर विधायक ने भारतभूमि को नमन करते हुए कहा कि आज हम काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ मना रहे हैं,आज हमारे बीच जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन उपस्थित हैं, जिन्होंने हमारे देश के लिए अपनी आहुति दी है। उन्होंने कहा की 9 अगस्त 1925 को स्वतंत्रता संग्राम के लिए घन का अभाव होने के कारण हमारे क्रांतोकरियों पं0रामप्रसाद बिस्मिल, राजेंद्र नाथ लाहड़ी, अशफाककुल्ला खां, चंद्रशेखर आजाद, ठाकुर रोशन सिंह ने ब्रिटिश हुकूमत की ट्रेन को लूटकर स्वतंत्रता संग्राम के लिए धन वा हथियारों की जरूरत को पूरा किया। इसी प्रकार जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने भी देशकी रक्षा की, इन शहीदों के परिजनों को शत शत नमन है। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं व चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बताया गया कि क्रान्तिकारियों द्वारा चलाए जा रहे स्वतन्त्रता के आन्दोलन को गति देने के लिये धन की तत्काल व्यवस्था की जरूरत के लिए शाहजहाँपुर में हुई। बैठक के दौरान राम प्रसाद बिस्मिल ने अंग्रेजी सरकार का खजाना लूटने की योजना बनायी थी। इस योजनानुसार दल के ही एक प्रमुख सदस्य राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी ने 9 अगस्त 1925 को लखनऊ जिले के काकोरी रेलवे स्टेशन से छूटी “आठ डाउन सहारनपुर-लखनऊ पैसेन्जर ट्रेन“ को चेन खींच कर रोका और क्रान्तिकारी पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में अशफाक उल्ला खाँ, चन्द्रशेखर आज़ाद व 6 अन्य सहयोगियों की सहायता से समूची लौह पथ गामिनी पर धावा बोलते हुए सरकारी खजाना लूट लिया। बाद में अंग्रेजी सत्ता उनकी पार्टी हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के कुल 40 क्रान्तिकारियों पर सम्राट के विरुद्ध सशस्त्र युद्ध छेड़ने, सरकारी खजाना लूटने व यात्रियों की हत्या करने का प्रकरण चलाया जिसमें राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खाँ तथा ठाकुर रोशन सिंह को मृत्यु-दण्ड (फाँसी की सजा) सुनायी गयी। इस प्रकरण में 16 अन्य क्रान्तिकारियों को कम से कम 4 वर्ष की सजा से लेकर अधिकतम काला पानी (आजीवन कारावास) तक का दण्ड दिया गया था। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी व सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।