कृषि में विविधीकरण अपनाए - विनय कुमार यादव

पुष्पेंद्र यादव राज्य समन्वयक पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कृषि में विविधीकरण अपनाए - विनय कुमार यादव

 फसल का निरीक्षण करते अधिकार 

भारत सरकार की दास हजार एफपीओ फॉर्मेशन एवं प्रमोशन योजना के अंतर्गत गठित अनियंता फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड बिरधा के पचास किसानों को उद्यान विभाग द्वारा वितरित किया गया प्याज का बीज।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। 

ललितपुर। ग्राम खितवास ब्लॉक बिरधा में उद्यान विभाग के द्वारा कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी की अध्यक्षता विनय कुमार यादव उपनिदेशक उद्यान ने की यादव ने किसानों को खेती में विविधीकरण अपनाने पर विस्तार से चर्चा की और उन्होंने कहा कि किसान भाई खेती के साथ-साथ सब्जी और मसाले की खेती करें तो निश्चित ही उनकी आय में दो से तीन गुना वृद्धि की जा सकती है इसके साथ-साथ उन्होंने कहा। कि बिरधा ब्लाक में प्याज की खेती की अपार संभावना है और यहां की मिट्टी प्याज की खेती के लिए उपयुक्त है। किसान भाई प्याज की खेती यदि एक क्लस्टर में करते हैं तो मार्केट की समस्या नहीं होती है। क्योंकि एक ही जगह पर बड़ी क्वांटिटी में मैटेरियम मिल जाता है जिससे कंपनियां सीधे किसानों से संपर्क करके उनके खेत पर ही मार्केट उपलब्ध करा देती हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट के जनरल मैनेजर डॉक्टर ऋषि वर्मा ने किसानों को प्राकृतिक खेती एवं जैविक प्रमाणीकरण विषय पर विस्तार से चर्चा की। जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान ने किसानों को उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में नियंता फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक छिद्दू कुशवाहा प्रेम कुशवाहा हरगोविंद राजाराम काशीराम आदि किसान भाई मौजूद रहे।