फर्नीचर आपूर्ति करने वाली फर्म को कराएं ब्लैक लिस्टेड: डीएम

फर्नीचर आपूर्ति करने वाली फर्म को कराएं ब्लैक लिस्टेड: डीएम

 निष्पक्ष जन अवलोकन। 

प्रभात कुमार शुक्ला

बहराइच। सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। विद्यालयों में फर्नीचर की समीक्षा के दौरान निर्धारित अवधि में फर्म द्वारा आपूर्ति न किये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक को कारण बताओं नोटिस जारी करने तथा जिम्मेदार फर्म के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए ब्लैक लिस्टेड कराएं जाने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विशेष कैटेगरी के दिव्यांग बच्चों जिनका स्थानीय स्तर पर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र नहीं निर्गत किया जा सकता है। ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनको दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत कराने विभागीय अधिकारी स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर सहयोग प्रदान करें। मिशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि असंतृप्त विद्यालयों से सम्बन्धित डीपीआरओ, बीडीओ, एडीओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी/सचिव का वेतन कार्य पूर्ण होने तक वेतन बाधित रखने का निर्देश दिया। विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया कि अवशेष विद्युतीकरण का कार्य माह सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जायेगा। बैठक का संचालन बीईओ मुख्यालय पुष्पेन्द्र कुमार जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, सीएमओ डॉ. संजय कुमार शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, अधि.अभि. विद्युत बहराइच शैलेन्द्र कुमार व कैसरगंज के सौरभ निगम, डीपीओ राज कपूर, डीआईओएस मनोज कुमार अहिरवार, बीडीओ, बीईओ व एडीओ पंचायत मौजूद रहे।