कन्नौज मे एक दर्जन छात्रों को लेकर जा रही स्कूली वैन मे अचानक लगी आग
ग्रामीणों ने वैन के शीशा तोड़कर सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला।
निष्पक्ष जन अवलोकन। विनीत अवस्थी। कन्नौज- चलती स्कूल वैन मे अचानक आग लग गयी। उस समय वैन मे लगभग एक दर्जन स्कूली बच्चे बैठे हुए थे।चलती वैन मे अचानक लगी आग को देखकर स्थानीय लोगों ने दौड़कर वैन के शीशे तोड़कर सभी बच्चों को बाहर निकाला।पूरी घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खुबरियापुर गांव का है। बताया गया है कि बच्चे स्कूल जाने के लिए वैन मे लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चे सबार हुए। अभी वैन खुबरियापुर गांव से बच्चों को लेकर निकल ही पायी थी कि अचानक चलती वैन मे आग लग गयी। वैन मे लगी आग को देखकर बच्चे डर गए और जोर जोर से चिल्लाने लगे। बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वैन की तरफ दौड़ पड़े। और वैन के शीशे तोड़कर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर बमुश्किल मे काबू पाया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तबतक वैन पूरी तरह जल चुकी थी। जिले मे अधिकतर स्कूलों मे अधिकारियों के रहमो करम से बिल्कुल खटारा हो चुकी वैन से स्कूली बच्चों को लाया जाता है।जिससे लगातार बच्चों की जान का खतरा बना रहता है। सूत्रों की माने तो अधिकतर बैन अबैध तरीके से लगे एल पी जी गैस से वैन को चलाया जाता है। जिससे आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते है।हादसे के बाद अधिकारियों मे दो दिन तक चुस्ती फुर्ती देखने को मिलती है। इसके बाद फिर पुराने ढ़र्रे पर सब कुछ चलने लगता है।