मीजल्स-रूबेला रोग टीकाकरण कैचअप अभियान 20 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2024 तक

सोनू वर्मा सिंगरौली /21 दिसंबर 2024 / प्रदेश में मीजल्स-रूबेला रोग का अंत करने एवं पेंटावैलेंट जीरो डोज को शून्य करने के उद्देश्य से जिले में कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एन0 के0 जैन के निर्देशन में विशेष टीकाकरण कैचअप अभियान कम उपलब्धि वाले उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं शहरी क्षेत्रों के वार्डों में शासन के निर्देशानुसासर 20 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2024 तक चलाया जा रहा है। डॉ0 पंकज सिंह जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी घर-घर सर्वे का कार्य आशा, आंगनबाड़ी एवं ए0एन0एम0 के द्वारा किया जा रहा है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि मीजल्स-रूबेला के दोनो डोज एवं पेंटावैलेंट जीरो डोज से वंचित बच्चों की पहचान हो सके साथ ही हाईरिस्क एरिया, रिक्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों तथा कम उपलब्धि वाले उप स्वास्थ्य केन्द्रों को भी शामिल किया गया है ताकि सभी बच्चों का टीकाकरण ड्युलिस्ट के अनुसार पूरा किया जा सके। इस हेतु ग्राम स्तर पर नारा लेखन, शालाओं में बाल सभी के माध्यम से बच्चों में जागरूकता लाने हेतु होमवर्क कापी में मीजल्स-रूबेला का संदेश तथा सोशल मीडिया के माध्यम से ई-शपथ अभियान चलाया जायेगा तथा चलों ‘‘हम करें एम.आर0 रोग की विदाई’’कविता का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आम-जनमानस से अपील की है कि वह अपने बच्चों का समय पर टीकाकरण अवश्य करायें। यह अभियान प्रदेश को मीजल्स-रूबेला मुक्त करने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है।