नौ दिवासीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम सकुशल संपन्न

नौ दिवासीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम सकुशल संपन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन। बदरूजमा चौधरी। बलरामपुर जिले के पचपेड़वा ब्लॉक में पारस इंडिया संस्था, नई दिल्ली और उषा इंटरनेशनल लिमिटेड के द्वारा 15 ग्रामीण महिला विशेष रूप से थारू जनजाति के लिए सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पिछले 19 फरवरी से किया जा रहा था जो आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया, प्रशिक्षण के अंतिम दिन ट्रेनर द्वारा महिला को उन्नत किस्म के बैग बनाने, गोट लगाने, दो कपड़ों को जोड़ने के विभिन्न तरीके, रफ़ू करना, काज बनाने, बटन टाँकने इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। आज प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था के निदेशक अरविन्द कुमार सिंह आए और महिलाओं को प्रोत्साहित किया उन्होनें बताया कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को अपने सिलाई स्कूल से जोड़ें और उन्हें सिलाई सीखा कर पैसे कमाए, आप पास के लोगों का कपडें सिले, बाजार में जाकर सिलाई का काम आर्डर पर लाए और सिलाई करके पैसा कमाए, आप अपने गाँव में स्वयं सहायता समूह का भी निर्माण करें, साथ ही कहा कि संस्था देश के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित हो रही सिलाई स्कूल से हजारों महिलाएं प्रशिक्षित होकर आत्मनिर्भर और स्वाबलंबी बनी है और अपना स्व-रोजगार कर रही है। महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना ही संस्था का प्रमुख उद्देश्यों में से एक है और सिलाई स्कूल इस उद्देश्य को पूरा करने में मील का पत्थर साबित हो रहा है। संस्था के समन्वयक मनीष कुमार ने बताया कि बलरामपुर भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा एक आकांक्षी जिले के रूप में चयनित है जिस कारण यहां के लोग दूसरे जिले के मुकाबले मूलभूत सुविधाएं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका को पाने के लिए अत्यधिक संघर्ष कर रहे है, जिस कारण विशेषरूप से महिला और थारू जनजाति अत्यधिक प्रभावित हो रही है, संस्था इन्हीं सारी बातों को ध्यान में रखते और महिला आजीविका को बढ़ाने के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया I पारस इंडिया संस्था एक राष्ट्रीय स्तर की गैर सरकारी संस्था है जो विभिन्न सामाजिक मुद्दे जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, जागरूकता, आजीविका व कौशल विकास, जेंडर, कैरियर काउंसलिंग और आपदा प्रबंधन जैसे विषय पर कार्य कर जरूरतमंद लोगों को शिक्षित, जागरूक, सशक्त और आत्मनिर्भर बना कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास पिछले कई वर्षों से कर रही है। कार्यक्रम के अंत में संस्था के निदेशक व अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला को एक सिलाई मशीन, प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण पुस्तिका और अन्य उपकरण किट वितरण किया गया।