धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री विश्वकर्मा का प्राकट्योत्सव

धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री विश्वकर्मा का प्राकट्योत्सव

भगवान विश्वकर्मा प्राकट्योत्सव के दिन पर 63 प्रतिभावान छात्रों को किया गया सम्मानित

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 रूद्रपुर, देवरिया। प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर समिति के तत्वाधान में भगवान विश्वकर्मा प्राकट्य दिवस माघ शुक्ल त्रयोदशी रविवार को श्री दुग्धेश्वरनाथ मंदिर स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर एवं भगवान श्रीविश्वकर्मा मंदिर में भक्ति भाव के साथ मनाया गया। विश्वकर्मा समाज के लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर समारोह में भाग लिया। सुबह होम, हवन तथा यज्ञ के बाद बहुद्देश्यीय सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने समाज के उत्थान व एकता को लेकर अपने विचार रखे। प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर समिति के अध्यक्ष शिवानंद विश्वकर्मा, व्यवस्थापक मुकेश विश्वकर्मा तथा कोषाध्यक्ष रामेश्वर विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। इस दौरान समाज के करीब मेधावी 63 छात्र-छात्राओं को विश्वकर्मा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं समाज के उत्थान में विशेष योगदान देने वाले समाज के लोगों व मीडिया से आये लोगों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रभुनाथ विश्वकर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सामाजिक संस्थाओं का मूल उद्देश्य समाज हित होना चाहिए। सामाजिक संस्थाओं को आर्थिक सहायता के रूप में दान देकर विकास कार्यों में सहभागिता की जा सकती है। कहा कि आने वाली पीढ़ी को हर क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए हमें शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। समारोह को विशिष्ट अतिथि गब्बूलाल विश्वकर्मा, मुन्नीलाल विश्वकर्मा, त्रिगुणायक विश्वकर्मा, श्रीनिवास विश्वकर्मा, बीके विश्वकर्मा तथा जयश्री विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री तारकेश्वर विश्वकर्मा व नीरज शर्मा ने किया। व्यवस्थापक मुकेश विश्वकर्मा ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस अवसर कपिलदेव विश्वकर्मा, बृद्धिचन्द विश्वकर्मा, शैलेश विश्वकर्मा, सभासद प्रतिनिधि सज्जाद अली, दीपक वर्मा, डॉ0 उमेश विश्वकर्मा, राणाप्रताप सिंह, रामप्रताप पाण्डेय, विकास विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, राधे कृष्ण वर्मा, महेश वर्मा, दीपू वर्मा, अश्वनी वर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, इंद्र मोहन विश्वकर्मा, एडवोकेट वृद्धि चंद विश्वकर्मा, सुमित विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, शिव शंकर विश्वकर्मा, रमाशंकर विश्वकर्मा, मोहनलाल विश्वकर्मा, शिवांश विश्वकर्मा, केशव विश्वकर्मा, चांदनी विश्वकर्मा, सुषमा विश्वकर्मा, मनसा देवी, रविता विश्वकर्मा, धनलक्ष्मी विश्वकर्मा, विजयलक्ष्मी विश्वकर्मा, प्रतीक सिंह मोनू, अखिलेश शर्मा, प्रेम मुफ़लिस, मुकेश रूंगटा, आशुतोष शर्मा, मणिन्द्रनारायन सिंह मोनू, बृजेश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।