रॉयल क्रिकेट टूर्नामेंट में बांदा को हरा कर राठ ने जीता फाइनल मुकाबला
निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मुस्करा ( हमीरपुर ) | रॉयल क्रिकेट टूर्नामेंट के आज आखिरी दिन राठ और बांदा टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें राठ टीम ने विजय श्री हासिल कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया। फाइनल मैच के अंतिम दिन मैच का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम राजपूत ने पिच पर फीता काटकर किया और रॉयल क्रिकेट टूर्नामेंट के समिति अध्यक्ष विशाल अकेला ने दोनों टीमों के बीच टॉस कराया। जिसमें राठ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में राठ ने 9 विकेट खोकर 151 रनों का एक बड़ा स्कोर बांदा टीम के सामने रखा। उधर जवाब में उतरी बांदा टीम 16 ओवरों में ऑल आउट होकर 117 रन पर ही सिमट गई। बता दें कि पिछले सेमीफाइनल मैच में बांदा के बल्लेबाज आशुतोष राणा ने 75 रनों की एक लंबी पारी खेल कर अपना नाम रोशन किया था, जिनकी बल्लेबाजी देखने के लिए आज सैकड़ो दर्शन उत्साहित होकर खड़े रहे लेकिन आशुतोष राणा दो रन पर ही आउट हो गए। जिससे दर्शकों ने निराशा व्यक्त की। गौरतलब है कि राठ के बल्लेबाज रविंद्र कुमार ने धुआंधार पारी खेलते हुए 51 रन बनाए। जिनकी बल्लेबाजी को देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाईं। राठ कप्तान तरुण राजपूत को रॉयल ग्रुप की ओर से 51 000 रुपए की चेक और उपविजेता बांदा की टीम को 31000 रुपए की चेक भेंट की गई। वहीं विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। राठ टीम के खिलाड़ी रविंद्र साहू को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। और बांदा की टीम के खिलाड़ी मनोज रैकवार को मैन ऑफ द मैच सीरीज पुरस्कार दिया गया। फाइनल मैच के इस मौके पर रॉयल ग्रुप के सभी सदस्य और मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम राजपूत, थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी, देवेंद्र राजपूत, रज्जू मुखिया, ताज मोहम्मद, अमित गुप्ता, सत्यम राजपूत, हरीश लाक्षाकार, पीसीएस प्रभारी राजीव कुमार, विकास राजपूत आदि मौजूद रहे। वही मां कालिका प्रांगण खेल मैदान आज दर्शकों से खचाखच भरा रहा। मैच का आंखों देखा हाल कॉमेंटेटर सैंडी द्विवेदी, अश्वनी पाण्डेय और पंकज शुक्ला ने सुनाया एवं अंपायर की भूमिका में सिंटू शिवहरे और रविंद्र राघवेंद्र राजपूत रहे।