मौसा ने किया नाबालिक के साथ दुष्कर्म

मौसा ने किया नाबालिक के साथ दुष्कर्म

निष्पक्ष जन अवलोकन 

शुभम शर्मा 

मथुरा के वृंदावन में मौसा ने नोवी की नाबालिक छात्रा से किया दुष्कर्म मौसा ने एक हफ्ते तक की घर में जबरदस्ती, पीड़िता की मां ने कराई f.I.R

मथुरा के थाना कोतवाली वृंदावन क्षेत्र में एक घटना रिश्तो को शर्मसार करनेवाला मामला सामने आया है। यहां मौसा पर पीड़िता नबालिक लड़की के साथ दुराचार करने का आरोप लगा है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

9 साल की है पीड़िता

वृंदावन कोतवाली इलाके की वृंदावन पुलिस चौकी के पास रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी के ऊपर दुराचार की शिकायत चौकी पर की। और बताया कि उसकी नाबालिक बेटी जिसकी उम्र 9साल है। उसके साथ दुराचार उसके मौसा ने किया है ऐसी शिकायत उस महिला ने की। वृंदावन चौकी ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर उसकी नाबालिक बेटी का मेडिकल करने के लिए भेज दिया।

पीड़िता ने बताया की उसकी बेटी 1 जनवरी को अपनी मौसी के यहां गई थी । जहां उसके नाम जद मौसा ने नअकेले में पकड़ लिया और उसकेसाथ दुराचार किया।। जब वह पीड़िता लौटकर घर आई और उसने अप बीटी मां को बताइए जिस से मा सकते मे रह गई। इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। रिपोर्ट कर ली है विधिवत कार्रवाई की जाएगी।