सागौन के पेड़ काटने में नहीं हुई कार्यवाही
निष्पक्ष जन अवलोकन
जिला संवाददाता
कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के कौआसार गांव के काशी टोला में ग्राम पंचायत की भूमि पर लगाए गए सागौन के दो पेड़ शनिवार की रात में किसी ने काटकर गिरा दिया था। कटे हुए पेड़ ग्राम प्रधान के घर रखवा दिए गए हैं। पेड़ लगाने वाले हरिनारायण गुप्ता इस मामले में कार्यवाही नहीं होने से आहत हैं। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर 1996 को मेरी ओर से ग्राम पंचायत की भूमि पर सागौन व शीशम के तीन सौ पौधे लगाए गए थे। चोरी से लगातार पेड़ काटे जा रहे हैं, अब कुल 60 पेड़ बचे हैं।
इस प्रकरण में क्षेत्रीय वनाधिकारी अमृता सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच करके अग्रिम कार्यवाही किया जायेगा।