एन्टी करप्शन की कार्यवाही के विरोध में धरने पर बैठे लेखपाल

एन्टी करप्शन की कार्यवाही के विरोध में धरने पर बैठे लेखपाल

निष्पक्ष जनवलोकन।

 रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

रूद्रपुर, देवरिया । लेखपाल संघ के प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर रूद्रपुर के लेखपालों ने लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष संकट मोचन चतुर्वेदी के नेतृत्व में धरना दिया । धरने को कानूनगो (राजस्व निरीक्षक) संघ के लोगों ने भी अपना समर्थन दिया । धरनारत लेखपालों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित माँगपत्र एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा को सौंपा । धरने पर बैठे लेखपालों ने एंटीकरप्शन की कार्यवाही को अनुचित ठहराते हुए गाजीपुर में एक लेखपाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे । लेखपालों ने आरोप लगाया कि विजिलेंस टीम द्वारा अनावश्यक रूप से लेखपालों को परेशान किया जा रहा है। लेखपालों को बगैर साक्ष्य के गिरफ्तार किया जा रहा है। संगठन उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा। धरने को संबोधित करते हुए लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष संकट मोचन चतुर्वेदी ने कहा कि आये दिन एन्टी करप्शन टीम और विजिलेंस टीम द्वारा साजिशन प्रताड़ित करने के लिए छापा मारा जा रहा है । इससे हम लेखपाल और राजस्व निरीक्षक बहुत ही आहत हैं । लिहाजा यह कार्यवाही बंद होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि अभी यह धरना एकदिवसीय है । यदि इस कार्यवाही पर रोक नहीं लगाया गया तो, यह धरना व्यापक रूप ले सकता है। इस दौरान राजस्व निरीक्षक दुर्गेश लाल श्रीवास्तव, संतोष बेनीवाल, राधेश्याम दुबे, लेखपाल देवेंद्र त्रिपाठी, नागेंद्र बहादुर राव, शिव शंकर गुप्ता, मनीष गुप्ता, प्रीति मिश्रा, यशवंत लाल, रंजीत यादव, योगेंद्र तिवारी, उदय प्रताप शर्मा, अरविंद कुशवाहा, पीताम्बर सिंह आदि मौजूद रहे।