क्रिकेट महाकुंभ: हास्य, रोमांच और जोश का संगम
निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार)। आगरा। खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ के दसवें दिन का आयोजन खेल प्रेमियों के लिए खास रहा। मुख्य अतिथि हास्य कलाकार भोला गुर्जर (बाबू गप्पी) ने अपनी अनोखी हास्य शैली से खिलाड़ियों और दर्शकों को गुदगुदाया। उनकी उपस्थिति से आयोजन स्थल पर अलग ही उत्साह दिखा, जहां हजारों की संख्या में उनके प्रशंसक मौजूद थे। दिन का प्रमुख मुकाबला लादूखेड़ा केपटाउन और प्रशासन सुपरकॉप्स के बीच खेला गया। लादूखेड़ा केपटाउन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन बनाए। जवाब में प्रशासन सुपरकॉप्स की टीम 69 रन पर सिमट गई। इस रोमांचक मुकाबले को लादूखेड़ा केपटाउन ने 27 रनों से जीत लिया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए लादूखेड़ा के नीरज को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। कार्यक्रम में चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू के साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार, प्रधान धर्मपाल सिंह, प्रधान धर्मवीर, और समाजसेवी माधव गर्ग ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई। आयोजन की सफलता में मुकेश सिंघल, सूरज शर्मा,सुनील बंसल, नवीन राजावत, हृदेश मंगल, पवन सिकरवार, श्यामसुंदर शर्मा, अवधेश परमार, गुड्डू परमार, केपी राजपूत, संदीप भास्कर, कोमल सिकरवार, आकाश चौहान, जीतेश सिकरवार, पिंटू सिकरवार और आकाश धाकरे का सराहनीय योगदान रहा।