जिला अस्पताल में मरीजों का हाल बेहाल, महिला ने लगाऐ स्टॉफ पर गंभीर आरोप 

जिला अस्पताल में मरीजों का हाल बेहाल, महिला ने लगाऐ स्टॉफ पर गंभीर आरोप 

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित।

इटावा । जिला अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के नाम पर जिला अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर मरीजो के साथ दुर्व्यवहार कर रहे है. इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक महिला ने बताया है कि बीते शुक्रवार की रात अपने मरीज को लेकर 1:00 बजे इमरजेंसी वार्ड में पहुंची वहां पर तैनात डाक्टर और स्टाफ द्वारा कोई भी सही जवाब नहीं दिया गया मेरा मरीज सीरियस था और उसकी कंडीशन खराब थी डॉक्टर ने कोई भी इंजेक्शन नहीं लगाया मेरे कहने के बाद उन्होंने एक बाहर से ₹180 का एक इंजेक्शन मंगवाया और मरीज को लगाया उसके बाद कहा कि मरीज का इलाज जांच रिपोर्ट आने के बाद ही किया जाएगा। और सुबह ओपीडी में दिखाना सुबह जब महिला ओपीडी में पहुंची तो डॉक्टरों ने अपना प्राइवेट विजिटिंग कार्ड दे दिया और कहा हमारे हॉस्पिटल पर आना महिला ने आरोप लगाया कि यहां की स्थिति इतनी खराब है कोई कुछ भी नहीं सुनता है हम अपने मरीज को प्राइवेट एंबुलेंस से ग्वालियर ले जा रहे हैं और ना ही कोई कुछ यहां पर सही बताता है।

सीएमएस ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसके सम्बन्ध में मेरे द्वारा ड्यूटी पर तैनात स्टाफ से स्पष्टीकरण जवाब मांगा गया है. स्पष्टीकरण जवाब मिलने के बाद जांच कर कार्यवाही की जाएगी।