सड़क के पास कूडा डालकर शिव मंदिर को भी किया जा रहा प्रदूषित

सड़क के पास कूडा डालकर शिव मंदिर को भी किया जा रहा प्रदूषित

निष्पक्ष जन अवलोकन।अर्पित कुमार त्रिवेदी। ई ओ हरगांव के आदेश को नहीं मानते नगर पंचायत कर्मी लगा रहे स्वच्छता अभियान को पलीता सड़क के पास कूडा डालकर शिव मंदिर को भी किया जा रहा प्रदूषित हरगांव सीतापुर--- हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव के नगर पंचायत कर्मी अधिशाषी अधिकारी के आदेश को मानने को तैयार नहीं है।ईओ नेआदेश देकर कूड़ा कचरा ढोने वाले चालकों से हरगांव दतेली मार्ग पर सड़क के किनारे कूड़ा कचरा न डालने को आदेशित किया था।जिसको कर्मचारीगण मानने के तैयार नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद की आदर्श नगर पंचायत हरगांव के अंतर्गत हरगांव नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी श्रीश मिश्र ने नगर क्षेत्र से कूड़ा कचरा ढोने वाले कर्मचारी व वाहन चालकों से हरगांव दतेली मार्ग पर सड़क के किनारे कूड़ा कचरा न डालने के लिए आदेशित किया था।जबकि नगर पंचायत हरगांव के वाहन चालक गाड़ी से कूड़ा करकट हरगांव दतेली मार्ग पर बने भगवान शंकर भोले नाथ के मंदिर के पास सड़क पर कूड़ा कचरा डालकर पर्यावरण व धार्मिक मान्यता दूषित करने पर तुले हुए है।इससे शाम मंदिर के पास का वातावरण प्रदूषित हो रहा है।इस बात की कई बार चेयरमैन गफ्फार खां सहित जिले के उच्चाधिकारियों को भी समाचारपत्र के माध्यम से कई बार अवगत भी कराया जा चुका है।परंतु मामला वही ढाक के तीन पात।