बैगास भरा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया

जिम्मेदार अधिकारियों को इंतजार शायद किसी बड़े हादसे का

बैगास भरा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी।

 हरगांव/सीतापुर। हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिल ऐरिया क्षेत्र के अंतर्गत बिड़ला कालेज के पास एक ओवरलोड बैगास भरा ट्रक अनियंत्रित होकर नहर पटरी से जाकर नहर में पलट गया।किसी जनहानि की सूचना नहीं है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव के कस्बा हरगांव में नहर पटरी पर एक बैगास से भरी ओवरलोड ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास नहर में जाकर पलट गयी।किसी जनहानि की सूचना नहीं है।गौरतलब रहे कि नहर पटरी जगह जगह से टूट गयी जो पैदल चलने लायक भी नहीं है।जगह-जगह पर बड़े बड़े गढ्ढे हो गए है।इसी नहर पर दो दो इंटर कालेज है।जिसपर छात्र छात्राओ का हमेशा आना जाना बना रहता है।इसके बावजूद संबंधित आरटीओ विभाग कार्यवाई करने से हमेशा कतराता रहता है आखिर कारण क्या है।शायद आरटीओ विभाग के अधिकारियों को इंतजार किसी बड़े हादसे का है।आरटीओ शासन के यातायात नियमों की क्यों कर है अनदेखी जनता की समझ के परे है।