पीने के पानी को भी परेशान रहे नगर के लोग

निष्पक्ष जन अवलोकन

पीने के पानी को भी परेशान रहे नगर के लोग

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन । बिल्सी(बदायूँ)। शनिवार की रात करीब दस बजे उझानी से आ रही बिजलीघर को आ रही मुख्य लाइन में अचानक से खराबी आ जाने के कारण नगर क्षेत्र की सप्लाई करीब 12 घंटे ठप रही, जिसके चलते नगर में जलापूर्ति भी प्रभावित रही और लोग पीने के पानी तक को परेशान रहे। सुबह करीब दस बजे सप्लाई फिर से सुचारू हो सकी लेकिन बीच-बीच में दोपहर तक कई बार बिजली आती जाती रही। शनिवार रात दस बजे पूरे नगर क्षेत्र की सप्लाई ठप हो गई। उपभोक्ताओं को लगा कि कटौती हो गई है लेकिन पूरी रात बिजली नहीं आई तब लोगों को बेचैनी हुई। तमाम उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन विद्युत आपूर्ति ठर हो जाने के बारे में जानकारी करनी चाहिए तब पता चला कि उझानी से आ रही मुख्य लाइन में खराबी आ गई है। लाइन को ठीक किया जा रहा है आज सुबह करीब दस बजे सप्लाई सुचारु हुई। कुछ देर सुचारु होने के बाद फिर से गायब हो गई। दोपहर तक बिजली के आने जाने का सिलसिला लगा रहा। लगभग 12 घंटे बिजली के गायब रहने से आम उपभोक्ता बेहद परेशान रहे। बिजली नहीं होने के कारण नगर की पेयजलापूर्ति भी प्रभावित हो गई। पीने के पानी के लिए भी उपभोक्ता काफी परेशान रहे। इधर नगर क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने विभागीय उच्च अधिकारियों से उझानी से आ रही सप्लाई को उलैया पॉवर केंद्र से जोड़े जाने की मांग की है। उपभोक्ताओं का कहना है कि उझानी से आ रही लाइन में अक्सर खराबी आ जाती है जिसकी वजह से सभी उपभोक्ताओं को और भी ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ती है। बेहतर होगा कि नगर क्षेत्र की सप्लाई को उलैया पॉवर केंद्र से जोड़ दिया जाए। उपभोक्ता विधायक हरीश शाक्य को भी इस बारे में कई बार अवगत करा चुके है और उनके द्वारा भी शासन स्तर पर प्रयास किए गए हैं लेकिन आज तक कोई काम नहीं हो पाया है।