एसपी ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर थाना कोतवाली का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये।

थाना कोतवाली क्षेत्रअंतर्गत पैदल गस्त कर आमजन मानस में सुरक्षा का भाव किया गया जागृत।

एसपी ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर थाना कोतवाली का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली ललितपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक , क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली , यातायात प्रभारी मय पुलिस फोर्स द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख सार्वजनिक/भीड़-भाड़ वाले स्थानों घण्टाघर, सर्राफा बाजार , आजादचौक, तालाबपुरा, नदीपुरा, लक्ष्मीपुरा, सुपर मार्केट, कम्पनी बाग से तुवन मंदिर में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । व्यापारी,जनप्रतिनिधियों व आमजन मानस से संवाद कर , त्यौहारों में शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु उन्हें सुरक्षा-व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी कर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया गया तथा निर्देशित किया गया कि नये वर्ष का जश्न खुशी और ज़िम्मेदारी के साथ मनाये, शराब पीकर गाड़ी न चलाये, हेलमेट का इस्तेमाल करें और गति सीमा का पालन करें एवं ज्वैलरों की दुकानों के बाहर अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु बताया गया एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस से तत्काल मदद लेंने हेतु बताया गया । बिना नम्बर प्लेट के वाहनो को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने हेतु यातायात प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये है । महोदय द्वारा सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा शराब की दुकानो की चैकिंग कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । जनपद में लगे मेलो पर सुरक्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त पुलिस बल लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया । पैदल गस्त के दौरान कर्माबाई पार्क, कम्पनी बाग पार्क में भ्रमण करने वाले लोगो से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बातचीत की गयी व महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना कोतवाली ललितपुर का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर, कार्यालय,सीसीटीवी कैमरे , हवालात, आदि का निरीक्षण किया गया तथा सम्पूर्ण कोतवाली परिसर में समुचित लाइट का प्रबन्ध करना एव कार्यालय को स्वच्छ रखने हेतु निर्देशित किया गया । कोतवाली पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्वयं सुनकर शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देंशित किया गया । कोतवाली में लम्वित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी, अवैध शराब/मादक पदार्थों/पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के समस्त पुलिस बल को नववर्ष की शुभकामनाएँ देकर पूर्ण मनोयोग व निष्ठापूर्ण कर्तव्यो का पालन करने हेतु उत्साहवर्धन किया गया ।