स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा नगर के सभासदो से मिलकर 70 वर्ष की आयु वालो के कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे

स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा नगर के सभासदो से मिलकर 70 वर्ष की आयु वालो के कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर मे 70 वर्ष की आयु व उससे अधिक के लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अब वार्डाें में कैम्प लगाये जायेंगे। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने योजना तैयार करनी शुरू कर दी है। वृद्व लोगो को आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त हो इसके तहत अब 70 वर्ष व उससे अधिक के लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गति प्रदान की गयी है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अवनीश चौधरी ने नगर पंचायत के 19 वार्डाें में प्रत्येक दिन कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना तैयार की है उनका कहना है कि बुजुर्ग लोगो का अस्पताल आने में असुविधा होगी। नगर पंचायत के सभासदों से सहयोग लेकर आसानी से वार्डाें में रह रहे बुजुर्गाें के कार्ड बनाये जायेंगे। जिसके लिए एसडीएम राजेश कुमार ने भी वार्ता हो चुकी है।