भदोही के गंगापुर तलिया में आयोजित किया गया विशाल भंडारा

भदोही के गंगापुर तलिया में आयोजित किया गया विशाल भंडारा
भदोही के गंगापुर तलिया में आयोजित किया गया विशाल भंडारा

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। कोइरौना क्षेत्र के गंगापुर तलिया में गुरुवार को परमहंस अड़गड़ानंद आश्रम में भव्य प्रवचन वार्षिक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। आश्रम में शक्तेशगढ़ से पधारे कथा वाचकों प्रमोद महराज, पहलवान महराज, रामु महराज, कृष्णानंद, जय प्रकाश, वरिष्ठा नंद, सोह्मानंद महाराज ने भक्तों कों सुख कथानकों के माध्यम से भजन की प्रेरणा, यज्ञ एवं कर्म तथा नवधा भक्ति के बारे में विस्तार से बताया। साथ में तत्वदर्शी महाराज, अमित बाबा, राजेंद्र महराज, प्रेम महाराज ने अपने भजनों से उपस्थित भक्तों में भक्ति का संचार किया। भंडारा सुबह से देर शाम तक चलता रहा, जहां न केवल भदोही जनपद बल्कि आसपास के जनपदों से भी भारी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर राजाराम महाराज, सोहन बाबा, बच्चा बाबा, पहलावन, कृष्णा बाबा, जय प्रकाश, प्रेम बाबा, धर्मराज महाराज, अजय सिंह समेत क्षेत्र के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।