किशोरी का धर्म परिवर्तन व उसे बेचे जाने के आरोपी की तफतीश के बाद पुलिस को लगा एक अहम सुराग
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। कप्तान के आदेश पर महिला ने अपनी पुत्री को अगवा कर धर्म परिवर्तन कराने के साथ उसे बेचे जाने की आशंका जताई थी। जिस पर पुलिस द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए महिला की पुत्री को बरामद कर लिया गया है। किशोरी को आरोपी ने नही बल्कि उसके दोस्त ने अगवा किया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। कस्बे के मोहल्ला नालापार दक्षिणी निवासी एक महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि मोहल्ले के रिजवान द्वारा पूर्व में किये गये मुकदमें में सुलह लगाने के लिए बराबर दबाव बनाया जा रहा है। जिसको लेकर उसकी पुत्री को घर से अगवा कर लिया गया है और उसको धर्म परिवर्तन कराने व उसको बेचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि महिला की पुत्री को रिजवान ने नही बल्कि उसके दोस्त मनीष ने अगवा किया था। पुलिस ने जब दबिश देनी शुरू की तो बाराबंकी शहर के बस स्टाप के पास किशोरी को बरामद किया गया। लेकिन मनीष पुलिस के हत्थे नही चढ़ा वह पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। इस सम्बन्ध में कोतवाल धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला द्वारा रिजवान के ऊपर लगाये गये सभी आरोप निराधार थे जबकि उसके दोस्त ने ही महिला की पुत्री को अगवा किया गया था। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। वहीं आरोपी मनीष की तलाश की जा रही है।