कार्यवाहक मुख्य चिकित्साधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमण्डा का किया औचक

कार्यवाहक मुख्य चिकित्साधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमण्डा  का किया औचक

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। कार्यवाहक मुख्य चिकित्साधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमण्डा का किया औचक निरीक्षण,गायब मिले चिकित्सा अधीक्षक राजीव वर्मा लगाई फटकार सीतापुर--- सीतापुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पद ग्रहण करने के बाद पहली बार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमंडा पहुंचे।कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०कमलेश चंद्र को बिना छुट्टी के सामुदायिक स्वास्थ्य कसमंडा के अधीक्षक डॉ० राजीव वर्मा अनुपस्थित मिले जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फोन लगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मौजूद न होने का कारण पूंछते हुए जमकर फटकार लगाई।फटकार सुनकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक राजीव वर्मा आवश्यक कार्य का बहाना बताकर बचते नजर आए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर ने स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था देखी मरीजों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना। शनिवार को कसमण्डा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के किये गए औचक निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कई खामियां देखने को मिलीं,जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लहरपुर के अधीक्षक डॉ०अरविंद बाजपेई डॉ०कामरान अब्दुल हसन प्रधान महोली धर्मेंद्र सिंह बीपीएम कोहिनूर सिंह डॉ अनुज मिश्रा ऑटोमेट्रिस्ट विवेक बाजपेयी उमेश यादव वार्ड ब्वाय झब्बू लाल कीर्ति कमल मिश्रा भूपेंद्र सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में स्टाफ के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।