बैंड-बाजे के साथ निकाली गई एक मुस्त समाधान योजना की रैली जनता को किया जागरूक
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। बैंड-बाजे के साथ निकाली गई एक मुस्त समाधान योजना की रैली जनता को किया जागरूक हरगांव सीतापुर--- सीतापुर जनपद के हरगांव कस्बे में विद्युत वितरण उपकेंद्र हरगांव के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शासन की महत्वाकांक्षी एक मुस्त समाधान योजना के सफल आयोजन हेतु बैंड बाजों से सुसज्जित होकर एक रैली हरगांव कस्बे में निकाली तथा जनमानस को विद्युत विलों को एक मुस्त जमा कराने पर जोर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद की आदर्श नगर पंचायत हरगांव के अंतर्गत कस्बा हरगांव में विद्युत वितरण उपकेंद्र हरगांव के उपकेंद्र अधिकारी विनीत वर्मा के नेतृत्व में बैंड बाजों से सुसज्जित होकर एक जागरूक रैली उपकेंद्र हरगांव के अधिकारी व कर्मचारीगणों की मौजूदगी में निकाली गई। जिसमें मौजूद कर्मचारीगणों ने एक मुस्त समाधान योजना के अंतर्गत पर्चो के माध्यम से आम जनता को समझाते हुए 15दिसंबर 24से प्रारंभ हो रही डेढ माह तक चलने वाली यू पी सरकार की महत्वकांक्षी बकाया विद्युत बिल को जमा कराने के लिए लायी गई एक मुस्त समाधान योजना के बारे में विस्तार से समझाकर जागरूक किया गया।इस अवसर पर विद्युत विभाग के उपकेंद्र हरगांव के समस्त कर्मचारीगण व अधिकारी मौजूद रहे।