ग्राम कुम्हारी में साइबर जागरूकता अभियान साइबर वालंटियर एवं गिधौरी पुलिस द्वारा चलाया गया।

ग्राम कुम्हारी में साइबर जागरूकता अभियान  साइबर वालंटियर एवं गिधौरी पुलिस द्वारा चलाया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन

रिपोर्ट आशीष पटेल।

जिला बलौदा बाजार।ग्राम कुम्हारी में सायबर वालंटियर एवं गिधौरी पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा एवं साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अपना पासवर्ड एवम ओ टी पी किसी भी अनजान व्यक्ति को नहीं बताना है कहकर जानकारी दी गई। साइबर ठगी के विभिन्न पहलुओं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया ,इसमें साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों जैसे - क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, बैंकिंग फ्रॉड, इनवेस्टमेंट फ्रॉड, होम अरेस्ट,फेक प्रोफाइल फ्रॉड,ईमेल फ्रॉड, वेबसाइट फ्रॉड,फोन फ्रॉड,लिंक फ्रॉड, वा लालच देने वाले प्रचार से फ्रॉड,इत्यादि जानकारियां शामिल थी,साथ ही लोगों को ये भी अवगत कराया गया कि कोई फ्रॉड होने पर 1930 नंबर पर कॉल करे व नजदीकी पुलिस स्टेशन में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराए।इस अभियान में ग्रामीणो के 50 से अधिक लोगों ने इस अभियान में भाग लिया गया। गिधौरी थाना टुंडरा आरक्षक क्रमांक 662 सुजीत तम्बोली, नेहरू साहू गोकुल पटेल , प्र.आर. 174 भारत भुषण पठारी ,CCTNS आपरेटर आर. 971 लोकेश्वर सिंह सिदार, के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई गई।सायबर वॉलिंटियर आशीष पटेल, प्रशांत पटेल,