जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किशन सिंह ने दिया क्षेत्र वासियों को तोहफा

जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किशन सिंह ने दिया क्षेत्र वासियों को तोहफा

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा 

मथुरा/ के सोंख गोवर्धन जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किशन सिंह ने अपने जन्म दिन पर दिया क्षेत्र वासियों को तोहफा के एम यूनिवर्सिटी में बनाया जाएगा वृद्ध आश्रम मथुरा से ब्यूरो राहुल शर्मा मथुरा की खास रिपोर्ट आईये आपको बताते चलें की आज 6 जनवरी 2025 को मथुरा जिले की शान जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किशन सिंह ने अपने जन्म दिन पर नगला खारी में जन्मदिन मनाया जिसमें खुटेल पट्टी के लोगों ने 101 मी का स्वापा बांधकर और चांदी का मुकुट पहनकर और 21 किलो फूलों का हर पहनकर स्वागत किया जिसमें भजन गायक कलाकार अमर सिंह नीति निवास ने स्वागत गान कर श्रोताओं का का मन मुग्ध कर दिया चौधरी किशन सिंह ने कहा कि जहां एक बार किसी गांव में काम करने ठेकेदार जाएगा तो वहां से पूरा काम करके ही निकलेगा और बुजुर्गों के लिए वृद्ध आश्रम कहा कि मां-बाप हमारे भगवान होते हैं और हम अपने बुजुर्गों की सेवा करने के लिए हमें सौभाग्य मिला है जो हमें जन्म दिया है और हमारे जो बुजुर्ग हैं उनकी हम सदा सेवा करते हैं और करते रहेंगे फ्री इलाज के लिए पैसे नहीं है उनके लिए फ्री इलाज करेंगे इस मौके पर देवेंद्र प्रधान आकाश बोहरे वेदपाल प्रधान प्रदीप डीलर लक्ष्मण डीलर प्रदीप जिला पंचायत सदस्य पूर्व अध्यक्ष चौधरी भरत सिंह गुड्डू प्रधान भरत सिंह चेयरमैंन चंद्रपाल प्रधान कलेक्टर चौधरी नगला खारी अशोक ठेकेदार आदि लोग उपस्थित रहे देखिए