सुखराम पहुंचा जिला अधिकारी के पास बोला सर में जिंदा हूं
निष्पक्ष जन अवलोकन
राहुल शर्मा
मथुरा/मंगलवार को जिला अधिकारी के यहां सुखराम पहुंचा और बोला मैं जिंदा हूं आगे बताया कि मेरी तीन बीघा जमीन हाथरस के रहने वाले खजान सिंह के नामकरत। और मुझे मृत्यु घषित कर दिया। जबकि मैं जिदा हूं। सुखराम सिह फैचरी गांव का रहने वाला है उसने बताया कि मेरी तीन बीघा जमीन किसी हाथरस के रहनेवाले खजानसिंह के नाम कर दी। और मुझे मृत्यु घोषित कर जबकि मैं किसी खजानसिंह को नहीं जानता हूं। सुखरामन बताया। जब मैंने पटवारी से कहा तो उसने बोला कि मुझसे गलती हो गई है और मैं इसे ठीक कर दूंगा। जब सुखराम ने ठीक करने को कहा तो वह टालता रहा। जिससे परेशान होकर सुखराम ने जिला अधिकारी मथुरा से शिकायत की। इस तरह के प्रकरण पर पहले कई नाटक बन चुके हैं और हिट भी हो चुके हैं। फिलहाल जिला अधिकारी मथुरा अधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए गए हैं। और सुखराम को न्याय दिलाने की कहा है। और पटवारी पर उचित करवाही होगी।