लकडकट्टों ने बिना परमिट के काट डाले 27हरे भरे शीशम के पेड़ वन अधिकारियों को कानोकान खबर नहीं

लकडकट्टों ने बिना परमिट के काट डाले 27हरे भरे शीशम के पेड़ वन अधिकारियों को कानोकान खबर नहीं

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। लकडकट्टों ने बिना परमिट के काट डाले 27हरे भरे शीशम के पेड़ वन अधिकारियों को कानोकान खबर नहीं हरगांव सीतापुर-- हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में लकडकट्टों ने वन विभाग के अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकते हुए 27शीशम के हरे भरे पेडों को काटकर उठा ले गए ।लकडकट्टों ने वन विभाग के अधिकारियों को भनक तक नहीं लगने दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भदेवां में गांव के पश्चिम में तालाब के किनारे लगे शीशम के 27 हरे भरे पेडों को गतरात्रि लकडकट्टों ने काटकर वन विभाग के अधिकारियों के गाल पर झन्नाहटे दार तमाचा मारने का कार्य किया है।उक्त शीशम के पेडों के काटे जाने के संबंध में जब वनक्षेत्राधिकारी बीनू पाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त काटे गए शीशम के पेडों का परमिट नही बनवाया गया था।वनदरोगा मुकेश वर्मा को तफ्तीश के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है।जांच रिपोर्ट आने पर संबंधित दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।