RCL क्रिकेट टूर्नामेंट का सोनू गुप्ता ओम ज्वैलर्स ने फीता काटकर किया उद्घाटन

RCL क्रिकेट टूर्नामेंट का सोनू गुप्ता ओम ज्वैलर्स ने फीता काटकर किया उद्घाटन

निष्पक्ष जन अवलोकन।

 अंकित तिवारी।

 कानपुर देहात। नगर पंचायत रनिया के जरिया में मंगलवार को आरसीयल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उदघाटन सोनू गुप्ता ओम ज्वेलर्स संजय गुप्ता रोहित कुशवाहा लाला द्विवेदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। मैच तिवारी 11 रनियाँ और जुगराजपुर टीम के बीच खेला गया।जिसमे तिवारी 11 रनिया की टीम ने जीत हांसिल की मैच के आयोजन होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर मैच को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिली।आरसीयल टूर्नामेंट क्लब के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में रनियाँ और जुगराजपुर के बीच पहला मैच खेला गया। वही टूर्नामेंट में कई बड़ी-बड़ी टीमों ने हिस्सा लिया है। मैच को देखने के लिए मैदान में भारी संख्या में खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए हर विकेट लेने और चौका-छक्का लगने पर जमकर तालिया बजाकर उनका स्वागत किया।वंही मौके पर राम किशोर दिवाकर (अध्यक्ष) रिंकू नीरज सिंह मोहित सेंगर अनुज याज्ञिक शोभित दीक्षित रोहित सेंगर राजा चौरसिया सौरभ पांडे इरसाद सिद्दीकी (मल्ली) आदर्श सिंह अमित सविता विवेक राजपूत हार्दिक यादव अभिषेक मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।