विधायक के जन्मदिन पर जरूरतमंदों को बांटा गया कंबल

विधायक के जन्मदिन पर जरूरतमंदों को बांटा गया कंबल

निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला

प्रयागराज: खीरी,विधानसभा कोराव, के स्थानीय भाजपा विधायक, राजमणि कोल के जन्मदिवस के मौके पर ग्राम प्रधान पालपट्टी अमीन सिंह के नेतृत्व में विभिन्न गांव के लगभग 500 सौ गरीब और जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किया गया। कंबल प्राप्ति के बाद लाभार्थियों द्वारा विधायक राजमणि कोल के दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम की शुरुआत जय श्री राम एवं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ प्रारंभ हुआ। प्रधान अमीन सिंह द्वारा बतलाया गया कि स्थानीय विधायक जी द्वारा आसपास के क्षेत्र में बहुत आयत मात्रा में विकास के कार्य किए गए जिसके कारण सब लोगों ने मिलकर इस बार मंशा बनाई की क्यों न विधायक जी का जन्मदिवस अपने बीच में मनाया जाय। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक राजमणि कोल द्वारा उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया आगे बतलाया कि जो भी आपके क्षेत्र में विकास हुए हैं वह डबल इंजन सरकार की देन है। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की प्रबल इच्छा है कि समूचे देश और प्रदेश का कोना कोना विकास की निरंतर ऊंचाइयों को प्राप्त करें और किसी भी लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसी क्रम में स्थानीय ब्लाक प्रमुख गंगा प्रसाद मिश्रा द्वारा उपस्थित लोगों का और स्थानीय विधायक का स्वागत अभिनंदन किया गया और विभिन्न नई कई योजनाओं का उद्घोषन भी किया गया। उक्त मौके पर मुख्य रूप से पूजा मिश्र,महेश सिंह,बाबा सिंह,बबोल सिंह,छोटकउ सिंह, प्रधान आरती सिंह,अजित प्रधान,अजीत पटेल,राजेश निषाद,जयराम,सुरेंद्र,अश्वनी,पुष्पराज,शारदा प्रसाद गुप्ता, हौसला प्रसाद सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।