भाटापारा में किया जा रहा श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन 6 जनवरी से 14 जनवरी 2025 तक
निष्पक्ष जन अवलोकन
आशीष पटेल
इस कार्यक्रम के कथावाचक संत बाल योगी श्री विष्णु अरोड़ा जी जावरा जिला रतलाम मध्य प्रदेश वाले के द्वारा किया जा रहा है ।कार्यक्रम का आयोजन नागरिक ज्ञान यज्ञ समिति भाटापारा के द्वारा कल्याण क्लब में की जा रही है कथा का समय 2बजे से 5 बजे तक होगा। श्री विष्णु अरोड़ा जी के द्वारा श्री देवी भागवत कथा कि जा रहा है जिसके पुण्य एवं अमृतमई वाणी से आप भी लवांवित हो।
कार्यक्रम की विशेष जानकारी इस प्रकार है ।
6 जनवरी को प्रातः 12:00 बजे पंचायती मंदिर से कलशयात्रा शोभायात्रा प्रारंभ की जाएगी जो रामसप्ता होते हुए जय स्तंभ चौक जयस्तंभ से कल्याण क्लब की ओर जाएगी । आयोजन समिति सभी का कलश यात्रा में अभिनंदन करती है और् अपील करती है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कलश यात्रा की शोभा बने । कार्यक्रम के विशेष जानकारी इस प्रकार है , 6 जनवरी को प्रथम दिवस में श्री देवी भागवत कथा प्रारंभ होगी जो 14 जानवरी को कथा सम्पूर्ण होगी वा 15 जानवरी को पूर्णाहुति एवं 12:30 बजे से 3:00 बजे तक भंडारे का आयोजन किया गया है ।