गो तस्करी में फरार चल रहे अभियुक्तों को पुलिस ने गाड़ी समेत पकड़ा

गो तस्करी में फरार चल रहे अभियुक्तों को पुलिस ने गाड़ी समेत पकड़ा

निष्पक्ष जन अवलोकन 

राहुल शर्मा

 मथुरा *थाना कोसीकलाँ की कोटावन पुलिस टीम ने गौ-तस्करी के मुकदमे में वांछित फरार चल रहे दो तस्कर पिकअप गाड़ी व 03 गौवंश के साथ किया गिरफ्तार* *श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय मथुरा के द्वारा* *अपराधियों की रोकथाम एवं गौ-तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण बिसेन के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी छाता आशिष वर्मा के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां अजित सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कोसीकलाँ की कोटावन चौकी प्रभारी अरविंद कुमार पुनिया मय पुलिस टीम द्वारा दो वांछित गौतस्कर अभियुक्त 1.आसिफ पुत्र हमीर अली निवासी गांव मैनपुरी चौराहा मोहल्ला वंशीनगर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद 2. प्रशान्त पुत्र राजेन्द्र सिह निवासी नगला भोजिया थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद को एक पिकअप गाड़ी रजि0न0 UP83 DT 2608 से गौतस्करी के लिये गौवंशों को ले जाते समय नई कोसी कामर रोड पर पडने वाले चौराहे पर ग्राम कामर से समय 06 बजे गिरफ्तार किये*