भदोही में समाजसेवी और भाजपा नेता राकेश तिवारी ने गरीबों को बांटा कम्बल

भदोही में समाजसेवी और भाजपा नेता राकेश तिवारी ने गरीबों को बांटा कम्बल

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

 भदोही। जनपद में शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के तरफ से कमजोर, गरीब और असहायों को कम्बल का वितरण का किया जाता है, जिससे लोगों को बेशक़ इसका लाभ मिलता है, सच में इस तरह के आयोजन से लोगो में जागरूकता भी होती है। जो सच में एक अच्छी पहल है। एक ऐसा ही भव्य आयोजन भदोही क्षेत्र के प्रजापतिपुर में समाजसेवी और भाजपा नेता राकेश तिवारी उर्फ़ पप्पू तिवारी के आवास पर रविवार को पांच हजार से अधिक भदोही नगर और आसपास के दर्जनों गांव के गरीबों,असहाय और दिव्यांग जनों को कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल पाने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। लोग समाजसेवी और भाजपा नेता राकेश तिवारी उर्फ़ पप्पू तिवारी के इस कार्य क़ी खूब सराहना करते दिखें। कम्बल वितरण के दौरान समाजसेवी राकेश तिवारी उर्फ़ पप्पू तिवारी ने कहा कि जरूरतमंद लोगों का सेवा और सहयोग करना पुनीत कार्य है, कहा क़ि मै यथा शक्ति लोगों का आशीर्वाद लेने का छोटा सा प्रयास करता हूं, सभी को चाहिए कि लोग गरीब और असहायों के सहयोग में आगे आये। कम्बल वितरण के दौरान उपस्थित पत्रकारों और अन्य समाजसेवी लोगों ने भी अपने हाथों से गरीबों को कम्बल वितरित किया। मालूम हो कि समाजसेवी और भाजपा नेता बीते कई वर्षों से ठंडी के मौसम में गरीबों को कम्बल वितरण करते है। राकेश तिवारी पप्पू ने केवल अपने घर बल्कि आते जाते भी गरीब और असहायों के मदद में हमेशा आगे रहते है। कोरोना काल में समाजसेवी राकेश उर्फ़ पप्पू तिवारी ने अपने सामाजिक कार्यों से एक अलग पहचान बनाई थी। जिस तरह समाजसेवी पप्पू तिवारी गरीबों और असहायों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहते है, वह एक मिशाल है। इस मौके पर राकेश तिवारी उर्फ़ पप्पू तिवारी, आशीष सिंह बघेल, हरीश सिंह, उपेंद्र सिंह, रविंद्र त्रिपाठी, स्नेहलता श्रीवास्तव, आरती सिंह, अजय दूबे, शिव शंकर यादव,धनंजय दूबे, शुरेश पासी, प्रिय कुमार श्रीवास्तव, अजय दूबे, सूर्य प्रसाद द्विवेदी, अश्वनी मौर्या समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।