मांडा प्रयागराज में बड़ा हादसा
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी। भदोही।......
प्रयागराज । यमुनानगर मांडा के उमापुर कला ग्राम पंचायत के जलैया गाँव निवासी तसलीम (17) व आंचल (18) ने दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर डेंगुरपुर गाँव के सामने एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर सोमवार सुबह सात बजे आत्महत्या कर लिये। सूचना पर पहुँचे एसीपी मेजा व मांडा पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए यसआरयन प्रयागराज भेज दिये। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद घटना स्थल पर मिले दोनों के आधार कार्ड के आधार पर शवों की शिनाख्त कर पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर एक दूसरे के पड़ोसी दोनों के परिजन दिघिया पुलिस चौकी पहुंचे, लेकिन परिजनों ने घटना के कारण को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की और दोनों ने ही कोई तहरीर नहीं दी। किशोरी आंचल और तसलीम दोनों एक ही कालेज के छात्र थे। आंचल कक्षा 11 में और तसलीम कक्षा दस में पढ़ता था। सोमवार सुबह पांच बजे आंचल शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। आंचल चार भाई व तीन बहनों में चौथे नंबर पर थी। पिता माताराज और माता छुहारा देवी का रो रो कर बुरा हाल है। तसलीम के पिता मुस्तफा व माँ गुड्डी का भी रोकर बुरा हाल है। तसलीम भी तीन बहन व चार भाई में तीसरे नंबर पर था। मामले एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। घटना स्थल व पुलिस चौकी पर मौजूद लोगों का कहना है कि अलग संप्रदाय व जाति के होने के कारण दोनों प्रेमियों ने आत्महत्या की। दोनों आधार कार्ड लेकर ट्रेन के आगे कूदे मांडा। आधार कार्ड लेकर किशोर व किशोरी ट्रेन के आगे कूदे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि दोनों यह चाहते थे कि उनकी शिनाख्त जल्द हो। हालांकि घटना स्थल रेल लाइन दोनों के घर से मात्र 800 मीटर है।