मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दांपत्य जीवन में बंधे 169 जोडे
156 ने लिया फेरा तो 13 ने पढ़ा निकाह
निष्पक्ष जन अवलोकन। बहराइच।तेजवापुर ब्लाक मुख्यालय के सामने बेडनापुर रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। जिसमें 169 जोडे एक - दूसरे के जीवन साथी बने। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में फीता काटकर व मां सरस्वती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान हिंदू रीति रिवाज से 156 जोड़ों ने फेरे लिए तो वही 13 जोड़ों का निकाह मुस्लिम रीतिरिवाज से कराया गया। इनमे विकास खंड महसी से 64, फखरपुर से 05,तेजवापुर से 25, कैसरगंज से 20,जरवल से 09, चित्तौरा से 05,शिवपुर से 41 जोड़े शामिल हुए। महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने सभी को योजना के तहत निर्धारित उपहार व गृहस्थी का सामान देकर विधिवत विदा किया गया। विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताया और नव दंपती को सुखद भविष्य का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में बृजेश कुमार पुष्कर एंड कंपनी ने सोहर व विदाई गीत सुनाकर सभी का दिल जीत लिया। नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा, जिला प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय, संजय राव, रामनिवास जायसवाल,अरूणेंद्र प्रताप सिंह,संजय त्रिवेदी, शशिकांत त्रिपाठी, दिवाकर पांडेय, सीडीओ मुकेश चन्द्र,पीडी अरूण कुमार सिंह, एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह,सीओ डीके श्रीवास्तव,बीडीओ अनुष्का श्रीवास्तव, हेमंत यादव,अजय सिंह, विनोद कुमार यादव, अर्पणा, राजेंद्र कुमार,अमन कुमार वर्मा, बृजेश कुमार सिंह,अमर सिंह,समाज कल्याण से आनंद कुमार,राजकमल अखिलेश यादव, रोहित मौर्य, पवन वर्मा,पीपी सिंह,सीमा शुक्ला, मनीष अवस्थी, भूपेंद्र, महेंद्र कुमार,अजय शुक्ला समेत अन्य मौजूद रहें।