खलीलाबाद बाईपास को भारत सरकार से मिली स्वीकृति
विगत अक्टूबर माह में जिला निगरानी एवं समन्वय समिति (दिशा) की वर्चुवल मीटिंग कर जिलाधिकारी ने भेजा था प्रस्ताव
निष्पक्ष जन अवलोकन
विजय कुमार सैनी
संत कबीर नगर ।जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-328ए पर खलीलाबाद बाई पास का प्रस्ताव जिला निगरानी एवं समन्वय समिति (दिशा) की बैठक के अनुमोदन के उपरांत राष्ट्रीय मार्ग खंड, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को प्रेषित किया गया था जिसकी बैठक विगत 06 दिसंबर को हुई थी। उक्त बैठक में सचिव, सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा स्वीकृत प्रदान करते हुए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए गए। अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय मार्ग खंड, लोक निर्माण विभाग द्वारा मै0 प्लानिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड फर्म को जनवरी माह तक डीपीआर प्रेषित करने हेतु पत्राचार किया है। उल्लेखनीय है कि रा0रा0मार्ग संख्या-328ए (नन्दौर-खलीलाबाद-धनघटा-रामनगर-न्योरी मार्ग) के अन्तर्गत जनपद संत कबीर नगर में खलीलाबाद बाई पास प्रस्तावित है, जिसके निर्माण हेतु सम्भावित रूट के क्रम में *विकल्प-1* की कुल लम्बाई 14.10 कि0मी0 है एवं यह कुल 18 ग्राम पंचायत (बालूशासन, बेलया, बंजरिया, बघौली, सुन्दरपार बजहा, चंदिया, चाचापार, सतौहा, बाराहाटा, औरंगाबाद, अतरौला, चकमद अरूल्ला, जोरवा, बानभर, उस्काखुर्द, तेनुआराय, दुघरा, चदही) से होकर जा रहा है। जिसमें कुल 63.675 हे0 का भूमि का अधिग्रहण होना प्रस्तावित है।